भगवद् गीता Kalabhumi Arts संस्थापक असगर अली जी का नवभारत टाइम्स में कृष्ण जी पर लेख प्रकाशित।

गीता में छिपा है जीवन जीने का सार!
-----------------------------------
भगवद् गीता एक महान ग्रन्थ है। युगों पूर्व लिखी यह रचना आज के धरातल पर भी सत्य साबित होती है!
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि ॥ इस श्लोक का अर्थ है: कर्म पर ही तुम्हारा अधिकार है, लेकिन कर्म के फलों में कभी नहीं....इसलिए कर्म को फल के लिए मत करो और न ही काम करने में तुम्हारी आसक्ति हो।
Kalabhumi Arts संस्थापक असगर अली जी का नवभारत टाइम्स में कृष्ण जी पर लेख प्रकाशित।
----------------------------------------------------------------------
इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने यादगार कला जीवन और कृष्ण जी पर बनाई गई पेंटिंग्स के बारे में बताया। उन्होंने कृष्ण बालरूप, कृष्ण जन्मभूमि और महाभारत युद्ध पर बहुत सारी पेंटिंग बनाईं।उन्होंने कृष्ण थीम पर 50 से अधिक पेंटिंग्स के संग्रह बनाए। पेंटिंग्स को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली !



 

Comments